-बाथम वैश्य सभा ने अपने हाथों से तैयार किया भोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। बाथम वैश्य सभा द्वारा बालागंज स्थित सन फ्रांसिस स्कूल में एक बार फिर से 115 मूक-बधिर बच्चों के लिए भोजन तैयार कर दोपहर में स्कूल में जा कर रुचिकर भोजन करवाया गया। भोजन उपरांत फल एवं चॉकलेट भी वितरित की गई। बाथम वैश्य सभा के अध्यक्ष स्कूल टीचर, स्टाफ सभी ने भी भोजन का आनंद लिया।
यह जानकारी देते हुए बाथम वैश्य सभा लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष के साथ ही संगठन मंत्री सुभाष गुप्ता, सखी सोसायटी अध्यक्ष लता गुप्ता, मंत्री रजनी गुप्ता, अजय गुप्ता, राजेंद्र और राधेश्याम द्वारा इस पुनीत कार्य में सेवा की गई।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times