-डॉ जगदीश कुमार पालीवाल की 75वीं जयंती पर बलरामपुर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। दशहरा के शुभ अवसर एवं डॉ जगदीश कुमार पालीवाल की 75वीं जयंती के अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कैम्प का उदघाटन किया, डॉ जगदीश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ पालीवाल ने अपने जीवन में सामाजिक एवं चिकित्सीय सेवा कार्यों में उच्च आयाम स्थापित किये। उनका जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ सुनीता आर्या भी उपस्थित थीं। कैम्प के संयोजक भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 20 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। हम लोग लगभग 25 साल से रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे है। हम लोगों का एक ही भाव रहता है की जिस समाज से हमने लिया है उस समाज को कुछ अर्पित कर सकें और इस प्रेरणा के मूल में डॉ जगदीश पालीवाल की प्रेरणा है।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, अनुराग द्विवेदी, सौरभ अग्निहोत्री, अभिषेक द्विवेदी, तेज प्रताप, शुभम, भानु, सतीश इत्यादि ने रक्तदान किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times