-होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के इसी भवन में संचालित हो रहे फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल के बच्चों से भी मिले रो. परितोष बजाज


सेहत टाइम्स
लखनऊ। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर परितोष बजाज ने आज 22 फरवरी को मडि़यांव नौबस्ता खुर्द गायत्री नगर में स्थित होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के बहुउद्देशीय भवन में संचालित हो रहे सरस्वती डेंटल कॉलेज लखनऊ के ग्रामीण सेटेलाइट सेंटर का दौरा किया। इस सेंटर की स्थापना रोटरी क्लब इलीट के संस्थापक प्रेसीडेंट अजय सक्सेना के सहयोग से की गयी थी।


पारितोष बजाज जब डेंटल क्लीनिक का दौरा करने पहुंचे तो इसी भवन में वंचित व गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से चल रहे गोल्डेन फ्यूचर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी मिले। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर पारितोष बजाज का वेलकम किया, इस मौके पर परितोष बजाज ने बच्चों को बिस्कुट, टॉफी भेंट किये। इस मौके पर मौजूद रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष सुमीत तिवारी, सचिव पंकज अग्रवाल ने परितोष बजाज का स्वागत किया तथा संचालित हो रहे डेंटल क्लीनिक के बारे में जानकारी देेते हुए बताया कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को सरस्वती डेंटल कॉलेज के चिकित्सक व अन्य लोगों की टीम इस क्लीनिक में आती है टीम द्वारा क्षेत्रीय निवासियों को शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस भवन को बनवाने वाले होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता अपरिहार्य कारणों से शहर के बाहर होने के कारण इस मौके पर उपस्थित नहीं हो पाये। इस मौके पर रोटरी इलीट के सदस्य अनुपम श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
