-सरस्वती पुरम मे स्कूली बच्चों ने बरगद, नीम सहित कई पेड़ों को बांधा रक्षा धागा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम निकट पीजीआई के बच्चों ने परिसर में बरगद नीम तथा अन्य पौधों को पर्यावरण राखी बांधी गई। ज्ञात हो प्रकृति के साथ रिश्ता बनाने की इस मुहीम मे शिशु मंदिर के बच्चे विगत कई वर्षों से भागीदारी कर पर्यावरण रक्षा का संदेश समाज को दे रहें हैं
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अक्षय पटेल तथा निदेशक अंकुर सिंह का विशेष सहयोग रहा। मौके पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमी तथा आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के संबंध को बताया कि कैसे अच्छा परिवेश वायु प्रदूषण को कम करता है और हम शरीर और मन से स्वस्थ रहते हैं। पी जी आई के निकट बच्चों द्वारा परिसर मे स्थित बरगद, नीम तथा अन्य पौधों को पर्यावरण राखी बांधी गई प्रकृति के साथ रिश्ता बनाने कि इस मुहीम मे शिशु मंदिर के बच्चे विगत कई वर्षों से भागीदारी कर पर्यावरण रक्षा का संदेश समाज को दे रहें है

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times