Wednesday , October 11 2023

विद्यालय का समय, पुरानी पेंशन सहित दूसरी मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर 20 सितम्‍बर को धरना देंगे शिक्षक

-उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक‍ संघ चंदेल गुट लखनऊ में आयोजित कर रहा है धरना

डॉ महेन्‍द्र नाथ राय

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। शिक्षा अधिनियम के विरुद्ध स्‍कूल अवधि में शिक्षा का समय बढ़ाने, पुरानी पेंशन की बहाली सहित शिक्षकों की कई मांगों को लेकर  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ राजधानी लखनऊ में कल 20 सितम्‍बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना देगा।

यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्‍यक्ष व प्रदेशीय प्रवक्‍ता डॉ महेन्‍द्र नाथ राय ने बताया है कि प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला संगठन द्वारा आगामी 20 सितम्बर को शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रात: 11 बजे एक विशाल धरना आयोजित किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि शिक्षकों की विभिन्‍न मांगों को लेकर इस धरने का आयोजन किया गया है। उन्‍होंने बताया कि इस सम्‍बन्‍ध में संघ ने आयोजित बैठक में फैसला लेते हुए तय किया गया कि शिक्षक हित की इन मांगों को लेकर 20 सितम्‍बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर सरकार का ध्‍यानाकर्षण करायेंगे।

उन्‍होंने बताया कि जिन मुद्दों और मांगों पर धरना दिया जा रहा है उनमें शासन स्तर पर विद्यालय का समय 8 बजे से 4:30 बजे किया जाना भी शामिल है, जो इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम के विरुद्ध है, सरकार को इसे वापस लेना चाहिये। इसी प्रकार वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाई जाए तथा समान कार्य का समान वेतन दिया जाए।

इसके अतिरिक्‍त पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग भी बहुत महत्‍वपूर्ण है। एक अन्‍य मांग के तहत माध्यमिक शिक्षकों को शासकीय विद्यालयों की भांति चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने की मांग है। इसी प्रकार कोषागार से वेतन प्राप्त कर रहे अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण तथा नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के अवशेष एरियर का अविलंब भुगतान कराया जाए।

डॉ राय ने बताया कि सितंबर 2020 से अद्यतन ग्रांट उपलब्ध होने के बावजूद एनपीएस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि संघ की मांग है कि इस धनराशि का शिक्षकों के प्रान खातों में अविलंब भुगतान कराया जाए। इसके अलावा चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, एसीपी के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा के साथ ही मृतक आश्रित के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निपटारा करने की मांग शामिल है।

बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रदेशीय प्रवक्‍ता डॉ महेन्‍द्र नाथ राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मल श्रीवास्तव, मंडलीय मंत्री सुशील कुमार पांडे, जिला अध्‍यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, जिला मंत्री अरुण कुमार वर्मा, कोषाध्‍यक्ष मोहम्मद निहाल, संगठन मंत्री अभिषेक सिंह चौहान, आय-व्‍यय निरीक्षक जे.पी यादव समेत दूसरे पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.