-इंदौर में निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत क्षय पीड़ित सहायक संघ कर रहा गरीब टीबी मरीजों की सहायता का कार्य

सेहत टाइम्स
लखनऊ/इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत आरंभ की गई निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत 21 फरवरी को इंदौर, मध्य प्रदेश में क्षय पीड़ित सहायक संघ द्वारा जिला क्षय उन्मूलन केंद्र पर 10 गरीब टी. बी. मरीजों को पोषण आहार वितरण किया गया। रुचिकर व पोषण से भरपूर खाद्य सामग्री के एक माह के पैकेट में 750 रुपए की कीमत की 13 किलो 150 ग्राम सामग्री होती है, जो एक मरीज को छह माह तक निःशुल्क वितरित की जाती है।

सेहत टाइम्स को यह जानकारी देते हुए क्षय पीड़ित सहायक संघ के उपाध्यक्ष डॉ अतुल खराटे ने बताया कि कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार जैन, क्षय पीड़ित सहायक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय छजलानी, उपाध्यक्ष डॉ अतुल खराटे, सचिव आशीष शुक्ला, कोषाध्यक्ष एच. एल. जैन, सहसचिव नरेंद्र भटैबरा, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश चंद्र जैन, जयप्रकाश महेश्वरी, मनीष सुराणा, आकाश शर्मा, रामू सिंह रावत, अनिल अहिरवार, शैलेंद्र पवैया, कमल सिंह गेहलोद, मन्मय शर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित थे। उपस्थित व्यक्तियों ने क्षय पीड़ित सहायक संघ के इस सार्थक पहल के लिए बधाइयां दीं। कार्यक्रम में जिला क्षय उन्मूलन केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
निक्षय मित्र योजना इंदौर जिले मे 17 सितम्बर 2022 से आरंभ की गई थी, इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति संस्था सोसाइटी, एनजीओ, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि निक्षय मित्र बनकर एक गरीब टी. बी. मरीज को 6 माह तक उसके इलाज के दौरान गोद ले सकता है । वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 594 निक्षय मित्र रजिस्टर्ड होकर 1348 फूड बॉस्केट का वितरण किया गया है। विगत वर्ष जिले में कुल रजिस्टर्ड टी. बी. मरीजों की संख्या 9446 है।
ज्ञात हो क्षय पीड़ित सहायक संघ संस्था बिना किसी शासकीय मदद से दान दाता द्वारा दी गई राशि से संचालित होकर गरीब टी. बी. मरीजों की सहायता का कार्य कर रही है।
