Wednesday , October 11 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में भरा हुआ है टैलेन्‍ट, सामने लाने की जरूरत : कौशल किशोर

-अंश फाउंडेशन के टैलेन्‍ट उत्‍सव के ग्रान्‍ड फि‍नाले में प्रतिभागियों ने बिखेरी प्रतिभा 

-“महिला कबड्डी लीग-हमसे न लो पंगा” के पोस्टर का भी हुआ विमोचन

सेहत टाइम्‍स 

लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को एसआर इंटरनेशनल स्कूल, बख्शी का तालाब में टैलेन्ट उत्सव का ग्राण्ड फिनाले हुआ। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री  कौशल किशोर ने बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टैलेन्ट भरा पड़ा है। गांव से प्रतिभाओं को खोज कर सबके सामने लाने की जरूरत है। ज्ञात हो समाजसेवी श्रद्धा सक्सेना एवं नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान इस टैलेन्ट उत्सव और महिला कबड्डी लीग आयोजन को लम्‍बे समय से सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं।

श्रद्धा सक्‍सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, गोंडा आदि जिलों के 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। टैलेंट उत्सव में नृत्य की अलग-अलग विधाओं के गुरुजनों को भी नृत्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इस नृत्य प्रतियोगिता में राघवेन्द्र सिंह एवं पॉपिन दिपो जज के रूप में उपस्थित थे।

टैलेन्ट उत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन गनेश रावत, पूर्व शिक्षा निदेशक ललिता पांडे, भाजपा से अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नसरीन खान, कपिल तिलहरी, कुलदीप सिंह, अजय सिंह, अर्पित मिश्रा आदि मौजूद रहे। सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में लखनऊ की बुआ आद्या श्रीवास्तव, रेडियो सिटी के आरजे मयंक व ओज कवि योगेश चौहान मौजूद रहे।

 

अंश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना, अभिजीत रॉय व संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के अनुरोध पर मुख्य अतिथि ने “महिला कबड्डी लीग-हमसे न लो पंगा” के पोस्टर का विमोचन किया।  दर्शकों ने सूर्यांश, अनुकृति, अनुज्ञा, देवांशी, सनी, सुधांशु, निहारिका, कृष्णा, अन्वेषा, अतुल, आराध्या आदि बच्चों का नृत्य खूब सराहा। नृत्‍य मेरे ढोलना सुन, मेरा मुर्शिद खेले होली, जय हो जय हो शंकरा आदि गानों पर बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

 

इस कार्यक्रम में नृत्य गुरुओं के रूप में संजीव रॉय, शिवांगी बाजपेई, कलाश्री शम्सुर्रहमान, हुमा साहू, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ ऋचा आर्या, ईशा मीशा रत्न, अंकिता बाजपेयी, मोहित कपूर, सरिता सिंह, डॉ रेणु श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सहयोगियों के रूप में प्रहलाद सिंह, राकेश गुप्ता, ममता सिंह, सौरभ, बण्टी, मधुरिमा बाजपेयी, रोहित शाहरदार, अजय, सुनीता राय, सोनेन्द्र सिंह तोमर व केके उपाध्याय आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.