-केजीएमयू में नेशनल एनेस्थीसिया और ओटी टेक्नोलॉजिस्ट दिवस का आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में शताब्दी फेस 2 के ऑडिटोरियम में 20 जुलाई को नेशनल एनेस्थीसिया और ओटी टेक्नोलॉजिस्ट दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर बीके ओझा, थोरेसिक वैस्कुलर के हेड प्रोफेसर शैलेंद्र यादव, जनरल सर्जरी के प्रोफेसर डॉ समीर मिश्रा, ऐनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर तन्मय तिवारी, डॉक्टर अपर्णा शुक्ला, डॉक्टर बृजेश प्रताप सिंह, डॉक्टर नीलकमल, डॉ शशांक कनौजिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने प्रांगण में उपस्थित टेक्नीशियंस को अपना आशीर्वाद दिया और सभी ने एक स्वर में शल्य कक्ष में ओटी टेक्निशियन और एनेस्थीसिया टेक्नीशियन के कार्य व महत्व को प्राथमिकता से बताया।
चिकित्सकों ने मरीज के उपचार के लिए की गई शल्य चिकित्सा को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान को भी दर्शाया। इसके साथ उनके प्रयोग में आने वाले यंत्रों की विधिवत जानकारी दी गयी। प्रांगण में मौजूद सभी स्टूडेंट और कार्यरत टेक्नोलॉजिस्ट ने सभी चिकित्सकों का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times