-चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को करेगी सुनवाई

सेहत टाइम्स
लखनऊ/नयी दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले का उच्चतम न्यायालय ने रविवार को स्वतः संज्ञान लिया। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ रक्षाबंधन के अगले दिन यानी मंगलवार (20 अगस्त) को इस मामले की सुनवाई करेगी।
जानकारी के अनुसार हालांकि यह केस मंगलवार को सुनवाई के लिए तय मुकदमों की सूची में 66वें स्थान पर है। लेकिन पीठ इस केस को प्राथमिकता के आधार पर सुनेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का मतलब है कि अदालत बिना किसी औपचारिक याचिका के दायर किए जाने के अपने आप कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है। ज्ञात हो स्वत: संज्ञान लेना सुप्रीम कोर्ट को महत्वपूर्ण सार्वजनिक चिंता के मुद्दों को संबोधित करने की अनुमति देता है, विशेषकर उस स्थिति में जब उनमें मौलिक अधिकार और सुरक्षा की बात शामिल होती है। इस मामले में, पूरे देश में मेडिकल बिरादरी के मनोबल और सुरक्षा पर घटना के गंभीर प्रभावों के कारण अदालत की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
दूसरी ओर सीबीआई द्वारा कोलकाता कांड में जांच जारी है। सीबीआई सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल एंड कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। एजेंसी द्वारा डॉ घोष से उनके फोन के कॉल डिटेल मांगे गये हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times