-संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी हैं रितेश मल्ल, संविदा कर्मियों को हक दिलाने का आश्वासन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सुभासपा के श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रितेश मल्ल का आज केजीएमयू में संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ज्ञात हो रितेश मल्ल पूर्व से स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स संविदा कर्मियों के नेतृत्व कर रहे हैं।
रितेश मल्ल ने कहा कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा पार्टी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने से कर्मचारी काफी खुश है और उनके अंदर एक उम्मीद जगी है कि आउटसोर्स कर्मचारी के वेतन तथा समायोजन संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दे को पार्टी सरकार के पास रखेगी और आउटसोर्स कर्मचारी जो अल्प वेतन और अल्पावधि की नौकरी में कार्य कर रहे हैं, ऐसे लोगों का उद्धार होगा इसके साथ ही वर्ष 2001 तक के अस्थाई कर्मियों के समायोजन किए जाने वाली व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष मल्ल ने कहा कि हम आउटसोर्सिंग व्यवस्था को भली भांति जानते हैं इसमें तमाम समस्याएं हैं जिस पर सरकार को कार्य करने की जरूरत है। हम लोग प्रयास करेंगे जिससे कर्मचारियों का भला हो सके।
स्वागत कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह, मनोज कुमार, पप्पू यादव, सतीश चंद चौहान, विष्णु, संतोष सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times