-ऑडेक्स क्लब पैरीशियन रेंडोन्यूअर्स की 200 किलोमीटर बीआरएम राइड में रहे अव्वल
-इस तरह की उपलब्धियां पूर्व में भी हासिल कर चुके अमित वर्तमान में सचिवालय में तैनात

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बीआरएम राइड 200 किलोमीटर में 201 किलोमीटर की दूरी साइकिल से 8 घंटे 48 मिनट में तय करके अव्वल स्थान हासिल कर अपनी उपलब्धियों के गुलदस्ते में एक और पुष्प लगाया है। इसका आयोजन ऑडेक्स क्लब पैरीशियन रेंडोन्यूअर्स द्वारा किया गया था।
अमित सिंह ने अपनी यह साइकिल यात्रा आज 26 नवम्बर को प्रात: पौने छह बजे पराग बूथ 1090 चौराहा से शुरू की जहां से वह आगरा एक्सप्रेस वे पर जाकर वापस तेलीबाग होते हुए रायबरेली में जाकर अपरान्ह 2 बजकर 40 मिनट पर समाप्त की।
इससे पूर्व भी अमित सिंह इस तरह की कई उपलब्ध्यिां हासिल कर चुके हैं, जिनमें बीते मार्च 2023 में 24 घंटे लगातार दौड़ लगाते हुए 132 किलोमीटर की दूरी तय की थी, इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा सम्मानित भी किया गया था, इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 25 जून, 2022 को आयोजित भारत की सबसे कठिन दौड़ पहाड़ों पर 50 किलोमीटर की टफमैन अल्ट्रामैराथन को तय समय से पूर्व पूरा करने के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times