-26 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक चला समारोह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां गौतम बुद्ध मार्ग स्थित श्री गीता सत्संग भवन में “श्री गीता जयंती महोत्सव” का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। बीती 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक चले इस विशेष समारोह के आयोजनकर्ता गीतेश प्रसाद द्विवेदी व राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान भाजपा लखनऊ संयोजक गायत्री प्रसाद द्विवेदी रहे।
समारोह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ संयोजक डॉ.शाश्वत विद्याधर, वेट लिफ्टिंग कोच संजय त्रिपाठी, राकेश कल्याण, मनीष त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times