Monday , November 24 2025

आरआरयू ने उत्तीर्ण डीएसपी बैच को प्रदान की पुलिस विज्ञान और रणनीतिक प्रबंधन में एम.ए. की उपाधि

-डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आयोजित हुआ समारोह

सेहत टाइम्स

लखनऊ/मुरादाबाद। डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) ने उत्तर प्रदेश पुलिस के उत्तीर्ण उप पुलिस अधीक्षक बैच को पुलिस विज्ञान और रणनीतिक प्रबंधन में एम.ए. (MA in Police Science and Strategic Management) की उपाधि प्रदान की।

समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश पुलिस, राजीव सबरवाल (IPS) ने कहा कि यह शैक्षणिक उपलब्धि केवल सम्मान नहीं है, बल्कि अधिकारियों के लिए अनुसंधान आधारित पुलिसिंग और ज्ञान आधारित नेतृत्व में योगदान देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विधिक जागरूकता और रणनीतिक सोच को व्यवहार में लाते हुए समाज की सेवा करने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर की निदेशक, मंजरी चंद्रा ने आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उन्नत व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने और पुलिस बलों की क्षमता संवर्धन को सशक्त बनाने के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा अधिकारियों को निरंतर अधिगम, रणनीतिक पुलिसिंग प्रथाओं और साक्ष्य आधारित निर्णय क्षमता विकसित करने के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.