-प्रथम सर्जरी में पेट के निचले भाग में जन्मजात पड़े टेस्टिस को रोबोटिक सर्जरी से उचित स्थान पर लगाया गया

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने शताब्दी फेज एक में रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ किया। रोबोटिक सर्जरी शताब्दी फेज एक में पीपीपी मॉडल पर स्थापित की गयी है। रोबोटिक सर्जरी की विशेषता होती है कि सर्जन ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक कंसोल मशीन पर बैठा रहता है एवं रोबोट को कमांड देता है जिससे रोबोट एकदम सटीक सर्जरी करता है।
यह जानकारी देते हुए यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शताब्दी अस्पताल में SSI Mantra कंपनी का रोबोट पीपीपी मॉडल पर शुरू हो जाने से मरीजों की उच्च गुणवत्ता की सर्जरी की जा सकेगी।
इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि SSI Mantra की विशिष्टता है कि यह मुख्य रूप से स्वदेशी भारतीय कंपनी है और भारत सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए स्वदेशी को बढ़ावा देना कुलपति की प्राथमिकता रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुलपति की प्राथमिकता हमेशा से कामों की उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखकर आविष्कार एवं रिसर्च आदि को बढ़ावा देना रहा है।
रोबोटिक सर्जरी एवं ओटी के शुभारंभ के मौके पर डा बीके ओझा (CMS), डा सुरेश कुमार (MS), डा के के सिंह (मीडिया प्रभारी), डा विश्वजीत सिंह (MS Shatabdi) डा एच एस पाहवा मुख्यरूप से उपस्थित थे। आज यूरोलॉजी विभाग द्वारा एक 22 वर्षीय मरीज ऑपरेशन किया गया जिसमें मरीज की टेस्टिस उसके पेट के निचले भाग में जन्मजात पड़ा हुआ था जिसे रोबोटिक सर्जरी कर अंडकोष के स्थान पर पहुंचा कर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। इस ऑपरेशन में डा भूपेंद्र पाल, डा मनोज यादव, डा पाहवा, डा अवनीश गुप्ता, डा अजय पाल, डा अभिजीत चंदा एवं डा विश्वजीत सिंह के साथ ही निश्चेतना विभाग से डा दिनेश सिंह उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times