-केजीएमयू और आईआईटी संयुक्त रूप से मरीजों के हित वाले उपकरण करेंगे तैयार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू और आईआईटी कानपुर द्वारा मरीजों के लाभार्थ बनाये जाने वाले उपकरणों के निर्माण के लिए देश भर से चुने गये नौ लोगों के बैच का शनिवार 3 सितम्बर को केजीएमयू में स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने चुने गये लोगों पर भरोसा जताते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि साल भर बाद अच्छी प्रगति नजर आयेगी।
केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में केजीएमयू और आईआईटी कानपुर ने मिलकर “हेल्थकेयर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (SIB-SHInE)”2022-23 के प्रथम बैच के स्वागत का कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें देश के विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न पृष्ठ भूमि से सम्बंधित 9 छात्रों का चयन किया गया।
मुख्य सचिव ने एसआईबी शाइन फेलो को उनकी नई साहसिक उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने पर आशीर्वाद देते हुए,बायोडिजाइन नवाचारों की नई संस्कृति बनाने की जिम्मेदारी दी एवं कहा मैं वर्ष के अंत में नवरत्नों की प्रगति की आशा करता हूं।
कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण के दौरान कुलपति ले0जन0 (डा0) बिपिन पुरी ने गर्व के साथ कहा कि यूपी के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान, केजीएमयू लखनऊ एवं राष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थान IIT कानपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और दूरदर्शी मूल्यों पर युवा पीढ़ी का पोषण करने की जिम्मेदारी ली है, इसके साथ ही उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई दी।
कार्यक्रम में डा0 कलैवानी गणेशन,वैज्ञानिक,बायो टेक्नोलोजी,भारत सरकार , प्रो0 ए आर हरीश , डीन ,रिसर्च एंड डेवलप्मेंट,आई आई टी , कानपुर , प्रो0 अमिताभ बन्द्योप्धायाय, कार्यपालक निदेशक , एस आई बी साइन,एवं विभागाध्यक्ष ,फैकल्टी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम निर्देशन एवं संचालन प्रो0 ऋषि सेठी, कार्यपालक निदेशक , एस आई बी साइन द्वारा किया गया |
