-केजीएमयू के फार्माकोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं डॉ खत्री

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय खत्री को बहराइच के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया गया है। अब तक इस पद को सम्भाल रहे डॉ अनिल कुमार साहनी की प्रार्थना पर उन्हें पदमुक्त करते हुए महानिदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा अनुभाग द्वारा 23 नवम्बर, 2022 को जारी कार्यालय ज्ञाप में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि डॉ अनिल कुमार साहनी ने बहराइच के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पद से त्यागपत्र देकर पद से हटने की इच्छा प्रकट करते हुए इसके लिए अनुरोध किया था। शासन द्वारा इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए डॉ साहनी को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक महानिदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रो संजय खत्री को बहराइच के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर एक साल अथवा दूसरी नियुक्ति होने तक प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति दी गयी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times