-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की पेन मेडिसिन यूनिट में कार्यरत हैं प्रो अनुराग


सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान के एनेस्थीसियोलॉजी Anesthesiology विभाग की पेन मेडिसिन यूनिट में कार्यरत, प्रो डॉ अनुराग अग्रवाल को हाल ही में संपन्न 39th ISSPCON JABALPUR के राष्ट्रीय सम्मेलन में, इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन, ISSP के ‘राष्ट्रीय सचिव’ पद के लिए चयनित किया गया हैI
यह सोसाइटी विगत 40 से भी अधिक वर्षों से, देश के अंदर, विभिन्न प्रकार के क्रोनिक पेन सिंड्रोम के रोगियों की सेवा के लिए कार्य कर रही है।
ज्ञात हो कि देश में ‘प्रत्येक 5 में से एक ‘ भारतीय, किसी न किसी प्रकार के क्रोनिक पेन से ग्रसित हैं। बुजुर्गों तथा महिलाओं में यह संख्या और भी अधिक है। पेन मेडिसिन Pain Medicine विधा, ऐनेस्थीसियोलॉजी की एक उभरती हुई सुपर स्पेशियलिटी शाखा है, जिसके अंतर्गत, पेन फिजीशियन इन रोगियों का ‘MIPSI’ यानी सूक्ष्म विधि से उपचार करते हैं, जिससे रोगी लंबे समय तक दर्द नाशक दवाओं के प्रयोग व उनके दुष्प्रभावों से बच सकते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो पीके दास ने बताया कि लोहिया संस्थान लखनऊ के ऐनेस्थीसिया विभाग के अंतर्गत, पेन मेडिसन ओपीडी का लंबे समय से संचालन हो रहा है और क्रोनिक पेन के रोगियों का अत्याधुनिक ‘पेन मेडिसिन MIPSI LAB से विश्वस्तरीय उपचार किया जा रहा है। साथ ही पेन मेडिसन विधा के PDCC Courses का भी संचालन कर रहा है। निदेशक प्रोफेसर सी एम सिंह ने प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times