-प्रयागराज में 3 फरवरी को यूपीऑर्थोकॉन 24 में प्रदान किया गया मेडल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आर्थोपेडिक विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार को हिप जॉइंट के फ्रैक्चर में कार्टिलेज को ठीक करने के उपरांत फ्रैक्चर का उपचार करने के कार्य (Dome impaction of acetabulum fracture) के लिए की गई रिसर्च के लिए प्रतिष्ठित प्रेसीडेंशियल प्रोफेसर यू एस मिश्रा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।

डॉ धर्मेन्द्र को यह पुरस्कार प्रयागराज में 3 फरवरी को यूपीऑर्थोकॉन 24 में प्रदान किया गया है। 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आयोजित हो रही यूपीऑर्थोकॉन 24 में यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप अग्रवाल ने डॉ धर्मेन्द्र को यह सम्मान दिया।
ज्ञात हो इस रिसर्च के लिए भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से सहायता मिली थी। पुरस्कार पाने के बाद डॉ धर्मेन्द्र ने सभी का आभार जताया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times