-टीबी मरीजों को गोद लेने की मुहीम में अब तक 253 मरीजों को दी हैं 735 पोषण पोटली

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केजीएमयू के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रदीप गंगवार द्वारा अपनी मुहिम “टीबी मुक्त लखनऊ “ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार 15 नवम्बर को टीबी से ग्रसित 95 गरीब मरीज़ों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली एवं मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की गई। ये 95 मरीज़ लखनऊ में स्थित संयुक्त चिकित्सालय-कैंट, राजकीय टीबी अस्पताल-ठाकुरगंज, ESIC हॉस्पिटल-आलमबाग, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय-राजाजीपुरम से अपना इलाज करा रहे हैं।
प्रदीप गंगवार ने इस बारे में बताया कि चारों अस्पतालों में जाकर उक्त सभी मरीज़ों को सहयोग प्रदान किया गया तथा मनोवैज्ञानिक बल देने के साथ साथ उन्हें टीबी से संबंधित जानकारी देते हुए अपने आस पास के टीबी से ग्रसित मरीज़ों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। अभी तक प्रदीप गंगवार 253 टीबी के गरीब मरीज़ों को गोद लेकर अपनी सेवाऐं देते हुए 735 पोषण पोटली प्रदान कर चुकें हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। प्रदीप गंगवार से जुड़े अनेक मरीज़ दवाई और पोषाआहार के निरन्तर उपयोग से टीबी से मुक्त हो चुके हैं और अपना स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं और प्रदीप गंगवार की मुहीम से जुड़कर टी बी से ग्रसित अन्य मरीज़ों को मनोबैज्ञानिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में अमित सिंह, उल्लास कुमार, राजेश सिंह, अंकिता सिंह ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ एस सी जोशी, डॉ कीर्ति सक्सेना, डॉ एस बी सिंह, डॉ नीलिमा सोनकर, राजीव कुमार, एजाज़ ख़ान, दीप्ति सिंह, निशा भारती, अजीत भारती, राजेश शर्मा, अनूप, मोहिनी, सुशीला, नरेंद्र, संतोष, संजीत इत्यादि उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times