Wednesday , March 26 2025

प्रदीप गंगवार ने 29 और टीबी मरीजों को गोद लेकर पूरा किया 101 मरीजों का लक्ष्य

-विश्व टीबी दिवस पर गोद लिये गये 29 मरीज आलमबाग स्थित ईएसआईसी अस्पताल के

सेहत टाइम्स

लखनऊ। केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने लखनऊ को टीबी मुक्त बनाने के लिए मरीजों के लिए इलाज के दौरान पौष्टिक आहार की किट देने की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्होंने निक्षय मित्र अभियान के तहत पिछले 40 दिनों से टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं। इसी सम्बन्ध में विश्व टीबी दिवस (24 मार्च) पर 29 और टीबी मरीजों को गोद लेकर विश्व टीबी दिवस तक 101 मरीजों को गोद लेने का संकल्प पूरा कर लिया।

यह जानकारी देते हुए प्रदीप गंगवार ने बताया कि 24 मार्च को उनके द्वारा ‘टी बी मुक्त लखनऊ’ के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ के आलमबाग स्थित ESIC चिकित्सालय के 29 टीबी मरीजों को गोद लिया। इस प्रकार पिछले 40 दिनों में प्रदीप गंगवार द्वारा 101 मरीजों को गोद लिया जा चुका है। इन 101 मरीजों को समाज एवं के जी एम यू के ज़िम्मेदार और संवेदनशील नागरिकों अनीता राठौर, श्रुति सिंह, मंजु यादव, सोनी चौधरी, यदुनंदिनी सिंह, निर्मल चरण, नरेंद्र मौर्य, अनूप कुमार, संतोष इत्यादि के सहयोग से गोद लिया गया है। टीबी मरीजों को प्रति माह पोषक आहार की एक पोटली बनाकर वितरित की जाती है जिसमें क्रमशः गुड़,चना, मूँगफली, सोयाबीन, मखाना, दलिया, तिल का लड्डू, अंडा एवं सत्तू इत्यादि हाई प्रोटीन युक्त पदार्थ प्रचुर मात्रा में रहते हैं। यह पोटली मरीज़ को टीबी मुक्त होने तक प्रत्येक माह प्रदान की जायेगी।

बताते चलें कि प्रदेश के किसी भी चिकित्सा संस्थान, अस्पताल या किसी अन्य सरकारी /प्राइवेट संस्थान के सरकारी सेवक द्वारा इतनी बड़ी संख्या में अभी तक टीबी मरीज़ों को गोद नहीं लिया है। किंतु किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय में बतौर उप नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कार्यरत प्रदीप गंगवार द्वारा इतनी बड़ी संख्या में टीबी मरीजो को गोद लेकर ऐतिहासिक और साहसिक कार्य किया गया है। ऐसा टीबी से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों का मानना है। ESIC अस्पताल की सीएमएस डॉ सुधा कृष्णन द्वारा प्रदीप गंगवार को टीबी चैंपियन कहते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी इस मुहिम को बनाये रखने का अनुरोध किया। क्षय उन्मूलन के अधिकारी अभय मित्रा ने कार्यक्रम में मौजूद मरीजों को टीबी के सही उपचार के लिए जागरूक किया। ईएसआईसी में तैनात क्षय रोग अधिकारी लालजी गुप्ता ने उनके अस्पताल से उपचार लेने वाले टीबी मरीजों को गोद लेने के प्रयास की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रदीप गंगवार द्वारा टी बी मरीजो को गोद लेने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। श्री गंगवार का कहना है कि मित्र से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं है इसलिए निक्षय मित्र बनकर मैं लखनऊ को टीबी मुक्त कराने में पूरी इच्छा शक्ति से अपना सहयोग प्रदान करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.