-अब 23 जनवरी को नहीं बल्कि 27 फरवरी को आयोजित किया जायेगा
सेहत टाइम्स
नई दिल्ली-लखनऊ। आगामी 23 जनवरी 2022 को होने वाला पोलियो नेशनल इम्यूनाइजेशन डे NID एनआईडी की तारीख को कोविड-19 के चलते 1 माह बढ़ा दिया गया है अब यह 27 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा।
इस निर्णय की जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ज्वाइंट कमिश्नर इम्यूनाइजेशन डॉ वीना धवन द्वारा देते हुए सभी राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पोलियो नेशनल इम्यूनाइजेशन डे 23 जनवरी को मनाया जाना प्रस्तावित था लेकर वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति और राज्यों से प्राप्त कई अनुरोधों को देखते हुए NID की नई तारीख 27 फरवरी तय की गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल इम्यूनाइजेशन डे की गतिविधियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाना है। पत्र में कहा गया है कि पिछले वर्षों की तरह ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक देने से ही पोलियो मुक्त भारत की स्थिति बनाए रखने में मदद मिलेगी।
पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में वैक्सीन और उसको लगाने से संबंधित समस्त खर्चे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले ही भेजे जा चुके हैं।