यूनिटी लाॅ एण्ड डिग्री कालेज में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन

टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज ने किया 36 अभ्यर्थियों का चयन
लखनऊ। राजधानी के यूनिटी लाॅ एण्ड डिग्री कालेज, बसन्त कुॅज, आईआईएम बाईपास रोड, लखनऊ में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। 26 फरवरी को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कालेजों से आए स्नातक छात्रों ने भाग लिया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी की एच आर निशा पांचाल ने लखनऊ के विभिन्न कॉलेजों से आये अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिये।
इस प्लेसमेंट ड्राइव मे चार विभिन्न चरण की प्रतिक्रिया मे विद्यार्थियों की योग्यता, वर्क कौशल, आत्मविश्वास व व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं का बारीकी से आकलन किया गया। जिसमें दो चरण के उपरान्त 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया जो कि 2 और चरण देने के बाद ट्रेनी के रूप में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में चयनित होंगे।

इस कार्यक्रम के अन्त मे कालेज के प्राचार्य प्रो0(डा0)एबी सिद्दीकी ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम कालेज की कोआर्डिनेटर असमा जावेद की देखरेख म मे सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी कालेज की मीडिया कोआर्डिनेटर डा0 ताहिरा अख्तर ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times