-कोविड उपरांत समस्याओं सहित अन्य रोगों के लिए अलग-अलग नम्बर जारी किये गये

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय, लखनऊ में टेलीमेडिसिन की नयी सुविधा को प्रारम्भ किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के रोगों सहित कोविड उपरान्त होने वाली दिक्कतों को लेकर मरीज को टेली मेडिसिन के माध्यम से परामर्श दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने बताया कि अब रोगी फोन पर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए चिकित्सालय में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक फोन करके विभिन्न रोगों से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकेगा। डॉ सुन्द्रियाल ने इसके लिए विभागवार फोन नम्बर उपलब्ध कराये हैं जिन पर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
1. 7307579964……………मेडिसिन एवं मानसिक रोग
2. 7307585529……………सर्जरी एवं अस्थि रोग
3. 7307578336……………चर्मरोग एवं नाक,कान,गला
4. 7307576508……………बाल रोग, सेस्ट रोग मरीज
5. 7307578297……………स्त्री रोग एवं दन्त रोग
6. 0522 4027513………..कोविड उपरान्त समस्या के लिए
डॉ सुन्द्रियाल ने बताया है कि प्रदेश में कोविड-19 की महामारी के कारण चिकित्सालय में ओपीडी का संचालन बंद है। किन्तु एण्टीरैबिज़, फीवर क्लीनिक/ फॉलो-अप ओपीडी सुचारु रुप से चल रही है। ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय द्वारा टेलीमेडिसिन की सेवायें प्रदान की करने का निर्णय लिया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times