-परिसर स्थित आयुष विभाग में एक सप्ताह आयोजित हुआ योग
-21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अमृत योग सप्ताह एवं मानवता के लिए योग अंतर्गत बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के आयुष विभाग में 13 से 20 जून तक सात दिवसीय योगाभ्यास शिविर संचालित किया गया। इस शिविर में मरीजों के साथ-साथ प्रशिक्षणरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार योग का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीपी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर 21 जून को प्रातः 6:45 से 8:00 बजे तक बलरामपुर चिकित्सालय के ओ.पी.डी. ग्राउंड फ्लोर में वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम डॉ. नंदलाल जिज्ञासु योग विशेषज्ञ के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ. रमेश गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.पी.गुप्ता, अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, चिकित्सक गण, नर्सिंग स्टाफ, मैटरन, फार्मासिस्ट, मिनिस्ट्रियल स्टाफ, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
चिकित्सालय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 22 जून से प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक सामूहिक योग का प्रशिक्षण रोग अनुसार डा. नंद लाल के निर्देशन में विज्ञान भवन के प्रथम तल पर आयुष विभाग में मरीजों को दिया जाएगा, आमजन तथा मरीज चिकित्सकीय दृष्टि से योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि मरीजों को उनकी बीमारी से संबंधित सामान्य योग के अतिरिक्त विशिष्ट योग चिकित्सा भी प्रदान की जाए।
