-केजीएमयू नर्सेज़ एसोसिएशन ने 20 गरीब मरीज़ों को इलेक्ट्रॉनिक बीपी इंस्ट्रूमेंट भेंट कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा है कि नर्सेज़ अस्पताल में डॉक्टर एवं मरीज़ के बीच की मज़बूत कड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि नर्सेज़ उनके दिल के अत्यंत क़रीब हैं। समय-समय पर नर्सेज़ ने मुझे सहयोग प्रदान किया है। पीजीआई स्थित हेमेटोलॉजी विभाग की स्थापना में भी नर्सेज़ ने मेरा बहुत सहयोग किया।
कुलपति ने ये विचार के जी एम यू के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में व्यक्त किये। उन्होंने नर्सिंग ऑफ़िसर्स को महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर डिटेक्ट करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन की मैन्यूफ़ैक्चरिंग अब भारत में ही की जाती है। इसलिए वैक्सीन का प्रयोग कराकर हम मरीजों को इस बीमारी से बचा सकते हैं।


कार्यक्रम में टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो के के सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्रो भास्कर अग्रवाल द्वारा नर्सिंग पेशे में उत्तरोत्तर हो रहे सकारात्मक बदलाव की प्रशंसा की एवं पिछले कुछ वर्षों में के जी एम यू के नर्सिंग संवर्गद्वारा अस्पताल के दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी किए जा रहे प्रयासों की सराहाना की। उप नर्सिंग अधीक्षक एवं नर्सेज़ एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार द्वारा नर्सिंग ऑफ़िसर्स को पूर्ण मनोयोग से मरीजों की देखभाल करने एवं आगामी NAAC द्वारा संस्थान को A++ की श्रेणी में पहुँचाने के लिए अपना भरपूर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
नर्सेज़ एसोसिएशन ने कुलपति के हाथों कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिसिन, सीसीएम इत्यादि विभागों के 20 गरीब मरीजों को इलेक्ट्रॉनिक स्फिगमोमेनोंमीटर (बीपी इंस्ट्रूमेंट) भेंट किए। इसके साथ ही साथ नर्सेज़ द्वारा प्रस्तुत किए पोस्टर प्रेजेंटेशन, कैलीग्राफ़ी, पेपर प्रेजेंटेशन, पेंटिंग इत्यादि में प्रतिभाग कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले विजेताओं प्रिया मिश्रा, इरम ख़ान, उर्वशी गौतम इत्यादि को सम्मानित किया।
इस मौके पर अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो बी के ओझा, आरएएलसी परिसर के चिकित्सा अधीक्षक प्रो अनिल गुप्ता, उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो सुमित रूंगटा एवं प्रो अजय पाल उपस्थित रहे। नर्सेज़ डे पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों से नर्सिंग ऑफ़िसर्स में उत्साह जबरदस्त था। कार्यक्रम का आयोजन नर्सेंज एसोसिएशन की अध्यक्ष यदुनंदिनी सिंह, महामंत्री जितेंद्र उपाध्याय, डीएनएस नवनीत अनिल, सुतापा बनर्जी, शिवानी बेंजामिन, सुनील, हेमंत, प्रिया, आस्था, सत्यम, निर्मल, पूजा इत्यादि के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
