-केन्द्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने में असमर्थ लोगों की सुविधा के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की केंद्र ने दी अनुमति

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामलों के बीच तीसरी लहर आने की संभावना न के बराबर की खबर के बाद एक और अच्छी खबर सामने आयी है। केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए घर-घर टीकाकरण की अनुमति दे दी है, यानी हेल्थ वर्कर्स अब घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगायेंगे। यह सुविधा उन लोगों के मद्देनजर दी जा रही है जो टीका लगवाने के लिए केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं। देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा भी 83 करोड़ के पार हो गया है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार केंद्र सरकार के घर-घर टीकाकरण की अनुमति दिये जाने के फैसले की जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने दी। इस सम्बन्ध में एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं, जो कोविड सेंटर पर जाने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य और केंद्रशासित इसके लिए खास व्यवस्था करें तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने में अक्षम लोगों को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए।
