Thursday , July 18 2024

कोविड काल में नियुक्त एक भी एनएचएम कार्मिक निकाला नहीं जायेगा

-एनएचएम कार्मिकों की मांगों पर डिप्टी सीएम के साथ कर्मचारी संगठन की सकारात्मक वार्ता

सेहत टाइम्स

लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आज 17 जुलाई को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा श्रम मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात की, श्री पाठक के साथ बैठक में स्थानांतरण, वेतन विसंगति, नियुक्ति में प्राथमिकता, कोविड काल के भती कर्मियों का समायोजन जैसी मांगों को लेकर हुई बातचीत काफी सार्थक रही।

यह जानकारी देते हुए महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ बैठक में बिन्दुवार चर्चा में कार्मिकों के स्थानांतरण के विषय पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली बैठक में उपलब्ध कराई गई पत्रावली के आधार पर मुख्यमंत्री से स्थानांतरण के लिए अनुमोदन ले लिया गया है। इसके तहत अभी म्युचुअल पर स्थानांतरण की सहमति बनी है, जबकि अन्य रिक्त पदों पर स्थानांतरण की व्यवस्था के प्रयास जारी हैं, इसी वजह से थोड़ा विलंब हो रहा है। योगेश उपाध्याय ने हालांकि स्थानांतरण मसले पर कर्मचारियों से 30 जुलाई तक इंतजार करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति पर डिप्टी सीएम को अवगत कराया गया कि 2016 से बजट आ रहा है मगर उसका उपयोग नहीं हो पाया है। योगेश ने बताया कि मध्य प्रदेश की भांति सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति निर्धारित करते हुए ग्रेड पे निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी है, इसके लिए जल्द ही एक समिति का गठन होगा, इस समिति में संगठन का प्रतिनिधि भी शामिल होगा। समिति वेतन विसंगति पर कार्य करेगी और मुख्यमंत्री के अनुमोदन उपरांत समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

श्री उपाध्याय ने बताया कि इसी प्रकार कोविड कर्मचारियों के समायोजन पर बताया गया कि अधिकांश कर्मचारियों की व्यवस्था कर दी गई है, लगभग 2200 कर्मचारी बचे हैं जिन्हें समायोजित करने की तैयारी की जा रही है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि इनमें से किसी को भी निकाला नहीं जाएगा।

योगेश ने बताया​ कि संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्तियों में वरीयता पर बताया गया कि यह नियमावली संशोधन का विषय है। कुछ कर्मचारियों को वर्तमान में वरीयता मिल रही है, उनके अलावा अन्य को भी नियमावली संशोधन उपरांत वरीयता दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। योगेश ने बताया कि नियमावली संशोधन के लिए एक प्रत्यावेदन महानिदेशालय को संगठन जल्द देगा। उन्होंने बताया कि श्रम मंत्री अनिल राजभर से भी मुलाकात कर एनएचएम कार्मिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के विषय पर चर्चा की गयी।

इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रोहित, प्रदेश सचिव प्रवीण यादव, जिला महामंत्री लखनऊ संजय वर्मा, लखनऊ के कार्यकर्ता राम आसरे और भारतीय मजदूर संघ कानपुर के जिला मंत्री फिरोज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.