केजीएमयू के शिक्षक संघ के चुनाव के लिए 20 को होगा मतदान
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय केजीएमयू शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए कड़ा मुकाबला होगा। इन दोनों पदों में अध्यक्ष के लिए चार और महामंत्री के लिए तीन डॉक्टरों ने नामांकन किया है। नामांकन करने की कल अंतिम तिथि थी।
केजीएमयू शिक्षक संघ चुनाव अधिकारी डॉ. जी.पी. सिंह व डॉ. आर.ए.एस. कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के लिए अध्यक्ष के एक पद के सापेक्ष चार डॉक्टरों डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार डेविड, डॉ. संजय खत्री व डॉ. विनोद जैन ने नामांकन किया है, जबकि उपाध्यक्ष के तीन पदों के सापेक्ष भी चार डॉक्टरों डॉ. अनूप कुमार वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विजय कुमार एवं डॉ. जितेंद्र कुमार राव ने नामांकन किया है।
उन्होंने बताया कि महामंत्री के एक पद के सापेक्ष तीन डॉक्टरों डॉ अविनाश अग्रवाल, डॉ. संतोष कुमार व डॉ नईम अहमद ने नामांकन किया है। इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव के छह पदों के सापेक्ष सात उम्मीदवार डॉ. शिवली, डॉ. राकेश कुमार दीवान, डॉ. शीतल वर्मा, डॉ. वाणी गुप्ता, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. भास्कर अग्रवाल एवं डॉ. कमलेश्वर सिंह ने नामांकन किया है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष के एक पद के सापेक्ष दो शिक्षकों डॉ. मोहम्मद परवेज एवं डॉ राजीव गर्ग ने नामांकन किया है, जबकि सह कोषाध्यक्ष के दो पदों के सापेक्ष तीन उम्मीदवारों डॉ. सुमित रूंगटा, डॉ. सौम्या सिंह एवं डॉ. कौशल किशोर अग्रवाल के नामांकन प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार नामांकन वापस लेने की तिथि 15 सितंबर तक है एवं मतदान प्रक्रिया 20 सितम्बर को एस.पी.एम. विभाग के लेक्चर थियेटर में संपन्न की जाएगी।
–
