
लखनऊ। गैर सरकारी संस्था कैंसर एड सोसाइटी की नेहा त्रिपाठी और डॉ.पीयूष गुप्ता को अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने कैंसर से बचाव एवं नियंत्रण पर आधारित कोर्स के लिए फेलोशिप प्रदान की है।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि कैंसर एड सोसाइटी की डाइरेक्टर इंटरनेशनल अफेयर्स नेहा त्रिपाठी और कैंसर एड सोसाइटी के सेक्रेटरी एंड प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफीसर डॉ.पीयूष गुप्ता दि प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ कैंसर प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल कोर्स को मैरीलैंड के रॉकविले में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट इन दि न्यूरोसाइंसेज सेंटर बिल्डिंग ऐट 6001 एक्जीक्यूटिव बॉउलेवार्ड में 10 जुलाई से 4 अगस्त तक करेंगे। इस प्रतिष्ठित कोर्स के लिए कई देशों के आवेदकों के बीच दोनों को चुना गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times