-आशुतोष टंडन, अतुल गर्ग, चौधरी उदयभान सिंह समेत कई विधायकों को ज्ञापन
-सभी 75 जिलों में विधायकों से 20 से 30 सितम्बर तक लगायेंगे गुहार
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं महासंघ तथा उसके सहयोगी/घटक संगठनों के निर्णयानुसार 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रदेश के सभी मंत्रीगण, विधायकगण एवं विधान परिषद सदस्यों को संयुक्त मोर्चा/महासंघ द्वारा लम्बित समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराने और उन्हें पूरा कराने के लिए पत्र सौंपने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत आशुतोष टंडन सहित कई विधायकों को पत्र सौंपा गया इनमें कई मंत्री शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया है कि संयुक्त मोर्चा/महासंघ द्वारा लम्बित समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन आयोग में व्याप्त वेतन विसंगतियों, राज्य कर्मचारी, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक निगम, परिवहन निगम, विकास प्राधिकरण, शिक्षकों आदि के साथ-साथ आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी प्रकरण, निकायों के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भाँति वेतन ढाँचा, राजकीय निगम के कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ, परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं तथा नर्सिंग एवं स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की समस्याओं तथा शिक्षकों आदि की समस्याओं के समाधान/सकरात्मक सहयोग प्रदान किये जाने हेतु समस्त 75 जनपद के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किये जाने के क्रम में आज लखनऊ जनपद के आशुतोष टण्डन ’’गोपाल जी’’ नगर विकास मंत्री, मेरठ जनपद के लोकेश प्रजापति एवं सत्यवीर त्यागी, विधायक, कानपुर जनपद के महेश त्रिवेदी, विधायक, किदवईनगर, गाजियाबाद जनपद के अतुल गर्ग, विधायक एवं राज्य मंत्री, आगरा जनपद के चौधरी उदयभान सिंह, विधायक एवं राज्य मंत्री, हाथरस जनपद के हरिशंकर माहौर, विधायक, सदर को संयुक्त मोर्चा/महासंघ के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ ज्ञापन देकर कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया गया। ज्ञापन देने वालों में शशि कुमार मिश्र महासचिव, सुरेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डा के के सचान संगठन प्रमुख, मनोज कुमार मिश्रा अध्यक्ष निगम कर्मचारी महासंघ, घनश्याम यादव रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, महामंत्री गिरीश मिश्र माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नंदकिशोर मिश्रा विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के अध्यक्ष अवधेश सिंह, सुनील यादव, सुभाष श्रीवास्तव व कैसर रजा आदि लगभग 50 लोग शामिल थे।
सभी नेताओं ने कहा कि मोर्चा की इन मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी परिवार वर्तमान विधायकों को वोट नहीं देंगे कर्मचारियों ने जान पर खेलकर कोविड-19 बीमारी में जनता की जान बचाई है फिर भी उनके वेतन भत्ते विसंगतियों भत्तों की कटौती आदि मांग पर निर्णय नहीं हो पाया है कर्मचारी की पीड़ा तो दूर होनी चाहिए महंगाई से कर्मचारी परिवार अत्यधिक त्रस्त है।