–केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर किया गया आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ ने 200 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याधर ने बताया कि “स्वास्थ्य सेवा सम्मान समारोह ” के अंतर्गत चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ ने 216 स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया गया।उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा लिए गये 10 अभियान में 9 वां अभियान “स्वास्थ्य सेवा सम्मान”चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा 12 जून दिन रविवार को आयोजित किया गया ।
डॉ शाश्वत विद्याधर की अध्यक्षता में लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम भाजपा लखनऊ कार्यालय कैसरबाग में आयोजित किया गया जिसमें लखनऊ महानगर अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा की उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में रही।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में यह कार्यक्रम सभी विधान सभा क्षेत्रो में भी आयोजित हुआ।पश्चिम विधान सभा में यूसीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूरियागंज एवं सेंट मैरी हॉस्पिटल लक्ष्मणगंज ,उत्तर विधान सभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडंबा ,कैंट विधान सभा में राज चंद्रा हॉस्पिटल आलमबाग,पूर्व विधान सभा में ओम मेडिकल सेंटर कल्याणपुर,मध्य विधान सभा में प्रसाद होम्यो सेंटर चौक एवं सरोजनीनगर विधान सभा में सिंह होम्यो क्लिनिक में आयोजित किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times