-पेड़ों की देखभाल का संकल्प लिया अनाथालय में रहने वाले बच्चों ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विभिन्न सामाजिक कार्यों में रत मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा रविवार को दयानंद बाल सदन में वृक्ष लगाये गये और उनकी रक्षा करने का संकल्प बाल सदन के बच्चों द्वारा लिया गया। समिति द्वारा पेड़ों को राखी बांधकर पेड़ों की रक्षा करने का संदेश दिया गया।
यह जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री महेश गोयल ने बताया कि इस मौके पर बच्चों को शिक्षा और पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि आज के आयोजन में समिति को लायन्स क्लब लखनऊ कैंट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। बच्चों को उपहार, मिठाई, जूस आदि दिये गये। इस मौके पर मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गेश बंसल, महामंत्री महेश गोयल, कोषाध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल, लायन्स क्लब के अध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल, महामंत्री नवीन त्यागी, सामाजिक सरोकार से जुड़े आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

