-रोटरी क्लब, लखनऊ से भेंट स्वरूप मिली ब्रेस्ट अर्ली कैंसर स्क्रीनिंग मशीन का उद्घाटन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में आज 29 जुलाई को महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर की शीघ्र जांच के लिए एक अत्याधुनिक ब्रेस्ट अर्ली कैंसर स्क्रीनिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। यह मशीन रोटरी क्लब, लखनऊ द्वारा चिकित्सालय को भेंट स्वरूप प्रदान की गई है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज सिंह की धर्मपत्नी एवं भारत सरकार की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि सिंह, आईएएस द्वारा इस मशीन का उद्घाटन कर मरीजों की सेवा में इसे समर्पित किया गया। अस्पताल की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने रश्मि सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और रोटरी क्लब लखनऊ का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मशीन की उपलब्धता से महिलाओं को अनेक लाभ होंगे।

उन्होंने इसके लाभों के बारे में बताया कि इस मशीन से जांच करने पर ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान संभव होगी। इसके साथ ही जांच की सुविधा सुलभ होने से आसपास सहित दूर के मरीजों को भी लाभ होगा। शीघ्र स्क्रीनिंग होने से अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो समय पर उपचार प्रारंभ हो सकेगा। इसके अलावा महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार दीक्षित ने रोटरी क्लब की इस महत्वपूर्ण पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि “लोक बंधु चिकित्सालय में महिलाओं के लिए पहले से सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए PAP स्मियर की व्यवस्था है, इस मशीन के आने के बाद महिलाओं मे ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग भी उपलब्ध हो सकेगी, ब्रेस्ट कैंसर की पहचान में देरी हो जाए, तो इलाज कठिन हो जाता है और कभी-कभी जान भी चली जाती है।” उन्होंने कहा कि “अब इस मशीन की उपलब्धता से ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में ही जांच और निदान संभव होगा, जिससे उपचार शीघ्र आरंभ किया जा सकेगा।”
उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि लोक बंधु चिकित्सालय द्वारा उठाया गया यह कदम जनमानस को लाभान्वित करेगा तथा कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में मददगार सिद्ध होगा।
चिकित्सालय प्रशासन एवं समस्त स्टाफ की ओर से रोटरी क्लब, लखनऊ का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने समाज सेवा की दिशा में यह मूल्यवान योगदान दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times