Friday , October 13 2023

लोहिया अस्पताल को मिला नेशनल क्वालिटी एवार्ड

पुरस्‍कार के रूप में प्रति बेड 10,000 रुपये तीन साल तक मिलेंगे

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्‍त चिकित्‍सालय को सेंट्रल क्‍वालिटी सुपरवाइजरी कमेटी, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण, भारत सरकार द्वारा नेशनल क्‍वालिटी एश्‍योरेंस के तहत ‘नेशनल क्‍वालिटी एश्‍योरेंस प्रमाण पत्र’ प्रदान किया गया। यह पुरस्‍कार उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अस्‍पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी को प्रदान किया।

डॉ नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पुरस्‍कार के अंतर्गत अस्‍पताल मे प्रति बेड के हिसाब से प्रति बेड का 10,000 रुपये तीन साल तक प्राप्‍त होंगे। उन्‍होंने बताया कि इस वर्ष की धनराशि 47 लाख 70 हजार रुपये में से 25 फीसदी धनराशि अस्‍प्‍ताल के कर्मचारियों को पुरस्‍कार के रूप में बांट दी जायेगी जबकि शेष धनराशि का उपयोग रोगियों के हित में किया जायेगा।