-सीएमएस की अध्यक्षता में गठित की गयी जांच समिति, तीन दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई प्रशासन ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल को 29 अक्टूबर को एसजीपीजीआई लखनऊ में हुई असुविधा से संबंधित एक न्यूज पोर्टल पर प्रस्तुत रिपोर्ट का संज्ञान लिया है।
मामले की आगे की जाँच के लिए सीएमएस की अध्यक्षता में एक जाँच समिति गठित की गई है, जो तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, इस समिति में सफाई, नर्सिंग और ओटी प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं। इस बीच, संबंधित विभागों को स्वच्छता एवं अन्य संबंधित सेवाओं में सुधार के निर्देश जारी किए गए हैं।
ज्ञात हो पूर्व सांसद व U P सरकार में कद्दावर मंत्री रहे नरेश अग्रवाल को 29 अक्टूबर को थोड़ी दिक्कत हुई तो PGI लखनऊ में शाम को जाँच कराने गए। गैस्ट्रो विभाग में एक प्रोसीजर के लिए श्री अग्रवाल को भर्ती होना पड़ा। प्राईवेट वार्ड में ले जाया गया। उनका कहना था कि PGI का प्राइवेट वार्ड बेहद ख़राब था। मच्छर कमरे में घूम रहे थे कॉकरोच भी कमरे में थे। शिकायत करने पर कोई सुनने वाला नहीं। वार्ड से एक छोटे से आपरेशन के लिये OT में ले जाया गया। उन्होंने बताया था कि ऑपरेशन थियेटर की गंदगी तो देखने ही लायक थी। फर्श पर खून बिखरा पड़ा था। आपरेशन टेबल जिस पर मरीज को लिटाया जाता है उस पर चद्दर तक नहीं पड़ी थी। मशीनों पर गंदगी झाँक रही थी। किसी तरह रात कटी और सुबह घर आया। उनका कहना था कि व्यवस्था बेहद थर्ड क्लास थी। आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल के सुपुत्र नितिन अग्रवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times