लखनऊ| लायंस क्लब लखनऊ सेंचुरी और लायंस क्लब जोन ने मंगलवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग को क्रैश कार्ट, ग्लूकोमीटर के साथ ही बड़ी संख्या में ऑपरेशन के अन्य औजार भेंट किये|
इस मौके पर अपने सम्बोधन में लायंस क्लब ऑफ़ लखनऊ सेंचुरी के प्रेजिडेंट डॉ रमाकांत ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की | उन्होंने कहा कि विभाग के चिकित्सकों विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. पूजा रमाकांत और डॉ. कुलरंजन द्वारा सामाजिक दायित्व निभाते हुए किये गए कार्यों का परिणाम है कि लायंस क्लब जोन डॉ. रमा शंखधर और लायंस क्लब लखनऊ सेंचुरी की टीम ने विभाग को क्रैश कार्ट और ग्लूकोमीटर सहित अन्य उपकरण देने का निर्णय लिया|
इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय कुमार, डीन पैरामेडिकल डॉ. विनोद जैन, ट्रामा सर्जरी के हेड प्रो. संदीप तिवारी, लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विशाल सिन्हा के साथ ही बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे |

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times