Friday , May 30 2025

ज्ञान हो या विज्ञान, भारत ने सभी क्षेत्रों में की है विश्‍व की अगुवाई

-समर विहार कॉलोनी में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। यहां आलमबाग स्थित समर विहार कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया।

समरविहार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित समयानुसार डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जानकारी दी कि भारत ने  ज्ञान, विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा अन्य सभी क्षेत्रों में विश्व की अगुवाई की। हम सभी को अपने प्रिय देश पर गर्व है। कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद गिरीश मिश्रा ने भी अपनी कॉलोनी की प्रशंसा करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।