-तीसरी और सातवीं रैंक पर भी केजीएमयू के रेजीडेंट सर्जनों का कब्जा
-चार रेजीडेंट सर्जन्स ने प्रतिष्ठित एम्स में प्रवेश पाकर बढ़ायी केजीएमयू की प्रतिष्ठा


सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के युवा सर्जनों ने AIIMS MCh प्रवेश परीक्षा 2025 में इतिहास रच दिया है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स दिल्ली में सुपर स्पेशियलिटी शिक्षा एमसीएच की प्रवेश परीक्षा में यहां के चार रेजीडेंट सर्जन्स ने टॉप 10 में टॉपर (प्रथम रैंक) से लेकर सातवें स्थान तक की रैंक हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के ट्रॉमा सर्जरी विभाग की डॉ आकांक्षा ने ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर से एमसीएच में प्रवेश परीक्षा की देश भर में प्रथम रैंक हासिल की है, जबकि जनरल सर्जरी विभाग की सीनियर रेजीडेंट डॉ आयुषी राज ने एंडोक्राइन सर्जरी में एमसीएच प्रवेश परीक्षा में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है। इसके अतिरिक्त ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर की प्रवेश परीक्षा में तीसरी रैंक यहां के ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ विशाल ने तथा सातवीं रैंक डॉ अमन से हासिल की है।
केजीएमयू के नेतृत्व ने इन परिणामों को विश्वविद्यालय की कठोर प्रशिक्षण प्रणाली और प्रभावी मेंटरशिप संस्कृति का प्रमाण बताया। कुलपति ने कहा, “यह पूरे केजीएमयू परिवार के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक प्रेरणा है।”
इन शानदार सफलताओं के साथ केजीएमयू ने एक बार फिर भारत में सुपरस्पेशलिटी सर्जिकल प्रशिक्षण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times