-केजीएमयू के CFAR ने पहली बार समारोहपूर्वक मनाया अपना स्थापना दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ के सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च (CFAR) ने आज 24 दिसम्बर को पहली बार अपना स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया। केजीएमयू परिसर के कलाम सेंटर में आयोजित इस समारोह के मौके पर फैकल्टी, छात्र, और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च का स्थापना दिवस अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह दिन चिकित्सा और वैज्ञानिक समुदाय में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।

यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। अतिथियों का फूलों से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कौशिक मंडल (प्रोफेसर, मेडिकल जेनेटिक्स, एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ) मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रो. अपजीत कौर (प्रो-वाइस चांसलर, केजीएमयू), प्रो. अमिता जैन (डीन एकेडमिक्स, केजीएमयू) और प्रो. हरदीप सिंह मल्होत्रा (डीन रिसर्च, केजीएमयू) भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद, प्रो. विमला वेंकटेश (फैकल्टी इंचार्ज, सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च) ने स्वागत भाषण दिया और विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ. कौशिक मंडल का व्याख्यान “डायग्नोस्टिक्स: जेनेटिक डिसऑर्डर्स के प्रबंधन की आधारशिला” रहा। उन्होंने बताया कि कैसे सही डायग्नोस्टिक्स (निदान) स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जटिल अनुवांशिक बीमारियों के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का समापन डॉ. नीतू निगम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
प्रो. विमला वेंकटेश के नेतृत्व में आयोजन टीम ने पूरे कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से संचालित किया। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. शैलेंद्र के. सक्सेना, डॉ. मीनाक्षी तिवारी, डॉ. नीतू निगम, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. सत्येंद्र के. सिंह, डॉ. बंदना चक्रवर्ती, और डॉ. अंशु प्रिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
