Saturday , October 14 2023

कल्‍याणम सेवा ने आयोजित किया चिकित्‍सा एवं योग शिविर

-चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ भाजपा के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर लिया शिविर में भाग

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। रामकृष्‍ण मिशन एवं आरबीआई के स्‍थापना दिवस के अवसर पर विजडम प्रोग्रेसिव स्कूल मटियारी, चिनहट, लखनऊ में कल्‍याणम सेवा द्वारा पहली अप्रैल को एक चिकित्‍सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 500 लोगों की डॉक्‍टरों द्वारा जांच कर उन्‍हें परामर्श एवं दवाएं दी गयीं।

शिविर के आयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा अवध क्षेत्र के सहसंयोजक डॉ एसबी  तिवारी के अनुसार शिविर में आये हुए लोगों द्वारा पहले योग किया गया। योग में भाग लेने वाले करीब 250 लोगों ने विभिन्‍न प्रकार के आसन किये। उन्‍होंने बताया कि शिविर में सभी पैथी के लोग उपस्थित रहे तथा इस मौके पर पथरी, पाइल्‍स पर होम्‍योपैथिक उपचार पर चर्चा की गयी।

शिविर में जनरल फि‍जीशियन एवं पैथोलॉजिस्‍ट चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्‍वत विद्याधर ने भी मरीजों का परीक्षण कर उनके ब्‍लड प्रेशर तथा अन्‍य वाइटल्‍स की जांच कर उन्‍हें परामर्श और दवाएं दीं। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ अभय मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे तथा विशिष्‍ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्‍यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश दिवाकर मिश्रा व विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम तिलक यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ से नगर कार्यकारिणी सदस्य डॉ पदमेश मिश्रा सहित अन्‍य सदस्‍य भी उपस्थित रहे। शिविर में कई होम्‍योपैथिक दवा कम्‍पनियों ने अपने स्‍टाल लगाये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.