Saturday , October 19 2024

आशा एवं आशा संगनियों को प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान 25 अक्टूबर तक करने के निर्देश

-एनएचएम यूपी के मिशन निदेशक ने समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जारी किए निर्देश

सेहत टाइम्स

लखनऊ। दीपावली से पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के लिए एक और खुशखबरी है। आगामी 31 अक्टूवर को दीपावली पर्व के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यरत आशा एवं आशा संगिनियों को प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक निर्गत करने के निर्देश जारी किये गये हैं।

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 द्वारा समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में 17.10.2024 को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि प्रदेश की समस्त आशा एवं आशा संगिनियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के सापेक्ष अपने वाउचर को शीघ्र अतिशीघ्र ब्लाक स्तर पर जमा कराते हुए डिजिटल (बी0सी0पी0एम0- एएम0आई0एस0 पोर्टल) माध्यम से माह सितंबर 2024 तक लंबित भुगतान एवं माह अक्टूबर 2024 का भुगतान 25 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में कराते हुए फैम्स पोर्टल पर अंकन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

गौरतबल है कि इससे पूर्व मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के द्वारा समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को जारी आदेश के अनुसार एन0एच0एम0 यू0पी0 के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के परस्पर स्थानांतरण हो सकेंगे। जिसके लिए 5 नवम्बर से 30 नवम्बर तक केवल आनलाईन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 द्वारा समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को जारी आदेश के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मियों (संविदा एवं आउटसोर्स) को दीपावली पर्व के उपलब्घ में माह अक्टूबर 2024 के मानदेय का भुगतान 20.10.2024 की उपस्थिति के आधार पर प्रत्येक दशा में 25.10.2024 तक किए जाने का निर्देश जारी हो चुका है। उपर्युक्त निर्देशों से एन0एच0एम0 यू0पी0 के कर्मियों में हर्ष का वातावरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.