–प्लास्टिक सर्जरी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सप्ताह मना रहा केजीएमयू का प्लास्टिक सर्जरी विभाग

सेहत टाइम्स
लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्लास्टिक सर्जरी दिवस (15 जुलाई) पर इस वर्ष जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभाग अध्यक्ष प्रो विजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई को बर्न जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो विजय कुमार ने प्लास्टिक सर्जरी क्या है, इस पर व्याख्यान दिया।
इसके बाद डॉक्टर मनी गंडन एवं डॉक्टर सौरभ ने जलने के पश्चात बचाव प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ गौतम रेड्डी ने एसिड बर्न व केमिकल बर्न से बचाव, रोकथाम के बारे में अवगत कराया। डॉक्टर अंशु सिंह एवं डॉक्टर भव्या नैथानी ने बर्न के पश्चात आईसीयू केयर एवं संक्रमण से बचाव एवं डाइट के बारे में जानकारी दी साथ ही मरीजों व उनके परिजनों की शंकाओं का भी निवारण किया।

