-संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने कहा, महत्वपूर्ण है 4450 करोड़ की वृद्धि

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश के लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा बजट में 4450 करोड़ की वृद्धि का स्वागत किया है।


संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों की ओर से केंद्रीय बजट 2024-25 में NHM के लिए 36,000 करोड़ रुपये के आवंटन का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पिछले वर्ष के 31,550 करोड़ रुपये की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही हमें यह भी अपेक्षा है कि इस बढ़े हुए बजट से संविदा कर्मचारियों को “समान कार्य समान वेतन” और सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा, जिससे वे प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्रदेश के नागरिकों की सेवा कर सकें।
