-इंटरेक्टिव बोर्ड से युक्त है सेमिनार रूम, लाइव क्लास होंगे, ऑपरेशनों को भी दिखाया जायेगा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के कुलपति ले0 जन0 (डा0) बिपिन पुरी ने पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में नवनिर्मित सेमिनार रूम, लाइब्रेरी, म्यूजियम, स्टोर रूम एवं विभागाध्यक्ष रूम का आज शुभारम्भ किया। इसके लिए उन्होंने विभाग को बधाई दी।
इस सम्बन्ध में पीडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 जे0 डी0 रावत ने बताया कि नव निर्मित सेमिनार रूम वाई फाई एवं वातानुकूलित होने के साथ इंटरेक्टिव बोर्ड से युक्त है, जिसमें आचार्य विद्यार्थियों की लाइव क्लास ले सकते हैं, आने वाले समय में इंटरेक्टिव बोर्ड पर विभाग में किये जाने वाले ऑपरेशनों को भी दिखाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एम सी आई इंस्पेक्शन एवं 27 अगस्त को पीडियाट्रिक सर्जरी की परीक्षा के मद्देनजर जल्द से जल्द व सुचारु रूप से यह नव निर्माण पूर्ण कराया गया।
