Monday , January 27 2025

नवीन सेटेलाइट ब्लड बैंक की ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन

-केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में स्थित यूनिट की शुरुआत की कुलपति ने

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के इमरजेन्सी कॉम्प्लेक्स एवं ट्रॉमा सेन्टर में स्थापित नवीन सेटेलाईट ब्लड बैंक रक्त स्टोरेज यूनिट, ट्रॉमा सेन्टर का उद्घाटन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया। उन्होंने ट्रॉमा सेन्टर की सेवाओं की समीक्षा भी की एवं कार्यदायी संस्था (एस०आई०एस० सिक्योरिटी) द्वारा प्रदत्त चार सुरक्षा गार्डो को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ० प्रेमराज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० सोमिल जायसवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० अमिय अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक, ट्रॉमा सेन्टर, प्रो० क्षितिज श्रीवास्तव, कुलानुशासक, के०जी०एम०यू०, डॉ० सुरेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, गाँधी स्मारक एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, के०जी०एम०यू०, उ०प्र० लखनऊ एवं ट्रॉसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ० अर्चना सोलंकी भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.