-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही किया गया बाथम समाज के लोगों का सम्मान

लखनऊ। बाथम वैश्य सभा लखनऊ द्वारा बीती 24 मार्च को माधव सभागार लखनऊ में बाथम समाज का होली मिलन समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि विमला बाथम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग, सेवानिवृत्त न्यायाधीश विष्णु चंद्र गुप्ता, पूर्व उपसभापति नगर निगम हरशरण लाल गुप्ता और बाथम वैश्य सभा लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सुभाष शिशिर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद सरस्वती वंदना गीत और नृत्य, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महिला क्वीन के बाद राधा-कृष्ण के द्वारा फूलों की होली खेली गई। समस्त विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किये गये। इस अवसर पर बाथम समाज के उत्थान में प्रयासरत रहने वालों को बाथम शिरोमणि एवं बाथम रत्न से सम्मानित किया गया।
आयोजन में बाथम सभा के मनीष, नवरत्न लाल, सुधीर, पीयूष, विकास अनूप, श्याम, प्रशांत, अजय और महिला में रानी गुप्ता अध्यक्ष शिवा, रूपाली, सुधा, प्रीति, शोभा,पिंकी, दिव्या और शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया।
