
लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलाल गंज, लखनऊ द्वारा आज 17 जून को ग्राम बिन्दौवां में एक आरोग्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में मोहनलालगंज के विधायक अम्बरीश पुष्कर भी मौजूद रहे। शिविर में लगभग 350 मरीजों की उपस्थिति रही।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मनीष अवस्थी ने बताया कि प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चले शिविर में चर्म रोग के मरीज, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों को दवाओं के वितरण के साथ ही उनकी आवश्यक जांचें की गयीं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को साफ-सफाई का महत्व बताते हुए साबुन की टिकिया बांटी गयीं। महिलाओं को डॉक्टर द्वारा माहवारी के समय स्वच्छता का ध्यान रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times