डॉक्टर ने किया परिजनों के लिए भोजन का इंतजाम

लखनऊ। कैंसरग्रस्त बच्चों की मदद के लिए ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउन्डेशन के 14 साल पूर्व बढ़ाये हाथों को अब अनेक हाथों का साथ मिलने लगा है। भर्ती कैंसरग्रस्त बच्चों को भोजन बांटने से मदद की शुरुआत कर एकला चलो रे की तर्ज पर चलीं संस्थापक सपना उपाध्याय के फाउंडेशन के बैनर तले अब लोग स्वयं आकर ऐसे बच्चों और उनके परिवार की किसी न किसी माध्यम से सेवा करना चाहते हैं।
इसी क्रम में आज सोमवार को मो आमिर ने अपनी बहन आस्मां की याद में कैंसरग्रस्त बच्चों को गिफ्ट हैम्पर दिये। यह जानकारी देते हुए सपना उपाध्याय ने बताया कि संस्था की मदद के लिए हाथ ऐसे ही बढ़ते रहते हैं। उन्होंने बताया कि सिफ़्सा में कार्यरत डॉ अरुणा नारायण भी संस्था को अक्सर कुछ न कुछ सहायता करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने कैंसरग्रस्त बच्चों के परिजनों को पांच दिनों तक भोजन देने की जिम्मेदारी ली है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times