केजीएमयू में एमबीबीएस और बीडीएस के 99 छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठता सूची में अपना नाम दर्ज कराया
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अपना 13वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। विश्व में मशहूर इस विश्वविद्यालय के पढ़े छात्रों को जॉर्जियंस नाम से पहचाना जाता है। 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में 31 टॉपर्स को तथा अगले दिन 24 दिसम्बर को स्थापना दिवस पर 69 एमबीबीएस और बीडीएस के छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त नर्सिंग और स्पोटर्स के लिए भी 4 मेडल प्रदान किये जायेंगे। इस बार सर्वाधिक 11 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल के साथ ही अन्य सम्मान जीतने वाली एमबीबीएस की छात्रा अपराजिता चतुर्वेदी ने टॉप किया है। इसके अतिरिक्त मेडिसिन विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर एमके मित्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड डॉ केबी भाटिया मेमोरियल गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जायेगा।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि वर्ल्ड एकेडमी ऑफ ऑथेंटिक हीलिंग साइंसेज, मैंगलुरु के चेयरमैन प्रो बीएम हेगड़े होंगे, तथा स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एम्स नई दिल्ली के निदेशक प्रो रनदीप गुलेरिया होंगे।
जिन मेधावियों को दीक्षांत समारोह में मेडल प्रदान किये जायेंगे उनमें अपराजिता चतुर्वेदी को हीवेट गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल तथा यूनिवर्सिटी ऑनर्स मेडल दिये जायेंगे जबकि अपराजिता को उनके बाकी मेडल अगले दिन स्थापना दिवस समारोह में दिये जायेंगे। गोल्ड मेडल जिन छात्र-छात्राओं को दिये जायेंगे उनमें अदिति मिश्र को दो गोल्ड, परिजात सूर्यवंशी को एक, रवीन्द्र कुमार को एक, डॉ ध्रुव एस बत्रा को एक, अनिरुद्ध वी मोरे को एक, कंवलजीत सिंह को एक, सौम्या रंजन त्रिपाठी को एक, विस्नु कुमार को एक, प्रियल गुप्ता को एक, देवस्मिता चक्रवर्ती को एक, कृति यादव को दो, वर्तिका त्रिपाठी को एक, तौहीर अहमद को एक, ज्ञानरंजन नायक को एक, बिद्युत रॉय को एक, गरिमा गौर को एक, अंकिता को एक, एकांश देवुका को एक, सु्प्रिया को एक, गरिमा निर्मल को एक, प्रांशी अग्रवाल को एक, पुलकित रनगढ़ को एक, रौशनी खान को एक, राहुल सिंह को एक, मोहिनी सिंह को एक, पल्लवी सहाय को एक, अनुश्री राय को एक तथा अभिषेक कुमार गुप्ता शामिल हैं।इसके अलावा अगले दिन स्थापना दिवस के अवसर पर जिन एमबीबीएस-बीडीएस के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा उनमें तूबा कमर, जुनियाली हतवल, प्रतीक जैन, आयुषी नय्यर, अपूर्वा प्रताप माल, देविना सिंह, जुनूर अली, शुभम गुप्ता, मुकुल प्रीतम, वन्दना यादव, हेरा फातिमा, प्रतिष्ठा सिंह, अजय कुमार, अनुषा अग्रवाल,जगराती, कनक परमार, विधि बाजपेयी, अर्पित अग्रवाल, ध्रुव कपूर, आशीष कृष्णन, अरमीन अली, कृति पुंडीर, जन्मजय कुमार पाण्डेय, मो अरशद, निशांत उपाध्याय, आकर्षी गुप्ता, सना मोहसिन, उर्जस्विता सिंह, शिवम अरोरा, शुभम जैन, शुभित गर्ग, शुभम तिवारी, अहमद ओजैर, श्रेष्ठा सिंह, प्रांजल शुक्ला, वाई आशुतोष भारद्वाज, प्रगति बसेरा, अलंकृति मौर्या, अदिति मिश्रा, प्रवीन कुमार सिंह, जेबा नाज, बबिता यादव, आयुषी टंडन, इशि कंसल, आर्या रविन्द्र नाथ, दीक्षा, प्रज्ञा सिंह, दीपशिखा त्रिपाठी, आकाश कुमार दवश, जोया किदवई, अर्शी दीक्षित, राजकुमारी रंजीता देवी, पल्लवी, निहारिका सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, हिना फातिमा, अनुराधा शर्मा, ओमप्रकाश मौर्या, अक्षिता शर्मा, नैन्सी जैन, मनीषा मीना, पारुल सिंघल, आफरीन कादिर, ब्रिस्टी देबानाथ, मिताली पारीख, शालंकी गुप्ता, बिन्दु यादव और अनिमेश त्रिपाठी शामिल हैं। इसके अलावा स्पोटर्स एवं नर्सिंग के लिए पंकज निषाद, अमरदीपिका सिंह, सुमन सिंह और श्वेताम्बरी भारती को भी सम्मानित किया जायेगा।
समारोह में प्रो टीसी गोयल एवं डॉ रामेश्वरी सिंघल, प्रो सूर्यकांत, प्रो अजय सिंह, द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया जायेगा।
