-26 नवम्बर को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, केजीएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने बीती 26 नवम्बर को आयोजित की गयी नर्सिंग ऑफिसर्स की लिखित परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में अंबेडकर नगर की गरिमा मौर्य ने 82% अंक लाकर टॉप किया है जबकि अयोध्या के पंकज यादव 79 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और मिर्जापुर के पुनीत दुबे ने 78 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
केजीएमयू द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोजित कराई गई लिखित परीक्षा नर्सिंग ऑफिसर्स की भर्ती की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। परीक्षा के परिणाम केजीएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.kgmu.org पर उपलब्ध है। बताया गया है कि परीक्षा के लिए 63000 से ज्यादा अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया था, जिन में से 48000 से ज्यादा अभ्यर्थी यूपी के पांच शहरों में आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन अभियर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times